5 Sep 2025
Photo: wwe.com
WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) में हमेशा से ही लंबी हाइट के रेसलर्स का दबदबा रहा है. चाहे वो 90 का दौर रहा हो या फिर मौजूदा समय, रिंग में जायंट सुपरस्टार्स का जलवा देखने को मिला है.
Photo: wwe.com
अर्जेंटीना के जायंट गोंजालेज (Giant Gonzalez) WWE के सबसे लंबे रेसलर थे. उनकी लंबाई 8 फुट थी.
Photo: wwe.com
जायंट गोंजालेज पहले बास्केटबॉल खिलाड़ी थे, लेकिन 90 के दशक की शुरुआत में रंग-बिरंगे और अलग अंदाज वाले WWE में वो खूब जमे.
Photo: wwe.com
जायंट गोंजालेज का लुक भी काफी अजीब और डराने वाला था. वे पूरे शरीर पर फर वाले जंपसूट पहनते थे. उनकी आंखें चौड़ी और पागलपन भरी लगती थीं.
Photo: wwe.com
सितंबर 2010 में जायंट गोंजालेज का निधन हो गया था. सबसे लंबे रेसलर होने के नाते गोंजालेज को फैन्स आज भी याद करते हैं.
Photo: wwe.com
आंद्रे द जायंट का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. 7 फुट 4 इंच लंबे आंद्रे की खासियत सिर्फ उनकी हाइट नहीं थी, बल्कि वो हर मायने में जिंदगी से बड़े लगते थे.
Photo: wwe.com
सबसे लंबे WWE रेसलर्स की लिस्ट में वे भले ही दूसरे नंबर पर रहे, लेकिन फैन्स और लोगों के दिलों में वो आज भी 'दुनिया का आठवां अजूबा' बने हुए हैं.
Photo: wwe.com
नाइजीरिया के ओमोस तीसरे स्थान पर हैं. 7 फुट 3 इंच लंबे ओमोस ने साल 2019 में WWE से करार साइन किया था और वो एक्टिव WWE रेसलर्स में सबसे लंबे हैं.
Photo: wwe.com
शुरुआत में ओमोस ने एनएक्सटी और मेन रोस्टर पर अलग-अलग रोल निभाए. बाद में ओमोस ने रिंग में अपने करियर की शुरुआत एजे स्टाइल्स के साथ की.
Photo: wwe.com
ब्राजील के जायंट सिल्वा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. हालांकि 7 फुट 2 इंच लंबे सिल्वा ज्यादा समय तक WWE में टिक नहीं पाए.
Photo: wwe.com
भारत के दलीप सिंह राणा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. दलीप सिंह राणा का रिंगनेम द ग्रेट खली था. द ग्रेट खली नाम ही उनकी पहचान बना.
Photo: wwe.com
7 फुट 1 इंच लंबे द ग्रेट खली अगर बिग कैस के सामने खड़े होते तो वे सीधे उनकी आंखों में नहीं, बल्कि थोड़ा नीचे देखकर बात करते. इसके पीछे की वजह ये है कि द ग्रेट खली की हाइट बिग कैस से ज्यादा है.
Photo: wwe.com