16 sep 2024
Credit: WWE
WWE के खेल में कई ऐसे खिलाड़ी आते हैं, जो अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं. आज हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिनको देखकर दर्शक भी डर जाते थे.
हम बात कर रहे हैं फेमस WWE रेसलर बूगीमैन की, जो पॉकेट में कीड़े लाते थे और दर्शकों के सामने ही खाने लगते थे.
बूगीमैन ने अपने अनोखे अंदाज से WWE के इतिहास में एक अलग पहचान बनाई. लाइव शो में कीड़े खाने हों या मैच में अपना अतरंगी और डरावना लुक लेकर दर्शकों के सामने आना हो.
बूगीमैन हमेशा अपने हाथों में एक घड़ी और लकड़ी लेके चलते थे. लाइव मैच में कीड़े खाने और डरावने लुक की वजह से सामने बैठे दर्शक भी डर जाते थे.
बता दें कि बूगीमैन मैच से पहले कीड़े और केचुएं लाते थे और मैच के दौरान खाया करते थे. बूगीमैन के इस अंदाज में रिंग में आने की वजह से विरोधी रेसलर के अंदर डर बैठ जाता था.
बूगीमैन के नाम से फैमस इस रेसलर का असली नाम मार्टिन राइट था. मार्टिन का जन्म 15 जुलाई 1964 को अमेरिका में हुआ था.
बता दें कि मार्टिन पर अपनी उम्र छिपाने का गंभीर अरोप भी है. बूगीमैन अपने करियर की पहली फाइट के दौरान 40 साल के थे. पर मार्टिन ने उम्र 30 साल बताई थी.
शुरुआत में वह छोटे इवेंट में हिस्सा लिया करते थे. जिसके बाद 2004 में वह पहली बार WWE में शामिल किए गए. फिलहाल मार्टिन राइट उर्फ बूगीमैन WWE का हिस्सा नही हैं.