19 Mar, 2023 By: Aajtak Sports

आर्मी का हिस्सा रह चुके ये WWE स्टार्स, एक ने इराक युद्ध में भी लिया भाग

15 Mar, 2023 By: Pallavi Pathak

आर्मी का हिस्सा रह चुके हैं ये WWE स्टार्स, एक ने इराक यु्द्ध में भी लिया भाग

WWE में भाग लेने वाले प्लेयर्स को शोहरत तो मिलती ही है, साथ ही उनपर पैसे की भी बारिश होती है. कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी रहे हैं जिन्होंने WWE में शामिल होने से पहले फौज में रहकर अपने देश की सेवा की.

PIC: Instagram/Twitter
15 Mar, 2023 By: Pallavi Pathak

आर्मी का हिस्सा रह चुके हैं ये WWE स्टार्स, एक ने इराक यु्द्ध में भी लिया भाग

बॉबी लैशली मौजूदा दौर के सुपरस्टार्स में से एक हैं. कॉलेज से स्नातक करने के बाद लैशली ने आर्मी ज्वाइन किया था. बॉबी लैशली ने यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी में लगभग तीन साल तक अपनी सेवाएं दीं. लैशली के पिता 24 साल तक सेना में रहे और उनके चाचा वियतनाम युद्ध में भाग ले चुके हैं.

PIC: Instagram/Twitter
15 Mar, 2023 By: Pallavi Pathak

आर्मी का हिस्सा रह चुके हैं ये WWE स्टार्स, एक ने इराक यु्द्ध में भी लिया भाग

लैशली की बहन भी यूएसए एयरफोर्स का पार्ट रह चुकी हैं. लैशली ने साल 2005 में WWE में शामिल होकर अपने प्रो-रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी. साल 2021 में बॉबी लैशली ने पहली बार डब्ल्यूडब्ल्यूई चैम्पियनशिप जीती.

PIC: Instagram/Twitter
15 Mar, 2023 By: Pallavi Pathak

आर्मी का हिस्सा रह चुके हैं ये WWE स्टार्स, एक ने इराक यु्द्ध में भी लिया भाग

WWE स्मैकडाउन में टैग टीम चैम्पियन रहे मोंटेज फोर्ड ने 18 साल की उम्र में यूएसए मरीन कॉर्प्स ज्वाइन की थी. हालांकि साल 2012 में फोर्ड ने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए आर्मी छोड़ दी. लगभग तीन साल बाद मोंटेज फोर्ड WWE में शामिल हो गए.

PIC: Instagram/Twitter
15 Mar, 2023 By: Pallavi Pathak

आर्मी का हिस्सा रह चुके हैं ये WWE स्टार्स, एक ने इराक यु्द्ध में भी लिया भाग

रैंडी ऑर्टन को WWE के बेस्ट रेसलर्स में गिना जाता है. ऑर्टन के नाम सबसे कम उम्र में विश्व हैवीवेट चैम्पियन बनने का रिकॉर्ड है. ऑर्टन के पिता और दादा का पेशा कुश्ती था, लेकिन ऑर्टन ने स्नातक करने के बाद यूएस मरीन कॉर्प्स को चुना.

PIC: Instagram/Twitter
15 Mar, 2023 By: Pallavi Pathak

आर्मी का हिस्सा रह चुके हैं ये WWE स्टार्स, एक ने इराक यु्द्ध में भी लिया भाग

हालांकि आर्मी में रैंडी ऑर्टन ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाए और खराब व्यवहार के कारण उन्हें छुट्टी दे दी गई. इसके बाद ऑर्टन  ने अपने पिता के नक्शेदम पर चलते हुए प्रो रेसलर बनने का फैसला किया.

PIC: Instagram/Twitter
15 Mar, 2023 By: Pallavi Pathak

आर्मी का हिस्सा रह चुके हैं ये WWE स्टार्स, एक ने इराक यु्द्ध में भी लिया भाग

WWE NXT चैम्पियन रहे यशायाह स्कॉट की भी एक सैन्य पृष्ठभूमि है. स्कॉट के पिता यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी मेें अपनी सर्विस दे चुके हैं. स्नातक करने के बाद स्कॉट ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने का फैसला किया और सेना में भर्ती हो गए.

PIC: Instagram/Twitter
15 Mar, 2023 By: Pallavi Pathak

आर्मी का हिस्सा रह चुके हैं ये WWE स्टार्स, एक ने इराक यु्द्ध में भी लिया भाग

स्कॉट ने यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी में सिग्नल कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट के रूप में काम किया. लगभग आठ साल की सेवा के बाद स्कॉट ने आर्मी की नौकरी छोड़ दी और अपना सारा ध्यान प्रो रेसलिंग करियर पर केंद्रित किया. साल 2020 में ब्रॉनसन रीड को हराकर स्कॉट ने NXT नॉर्थ अमेरिकी चैम्पियनशिप जीता.

PIC: Instagram/Twitter
15 Mar, 2023 By: Pallavi Pathak

आर्मी का हिस्सा रह चुके हैं ये WWE स्टार्स, एक ने इराक यु्द्ध में भी लिया भाग

रेसलिंग रिंग में दमखम दिखाने से पहले जैक्सन राइकर ने यूनाइटेड स्टेट्स मरीन में अपनी सेवाएं दीं. चार साल के मिलिट्री करियर के दौरान जैक्सन ने इराक युद्ध में भी भाग लिया था. 2017 में जैक्सन राइकर ने WWE के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया.

PIC: Instagram/Twitter
15 Mar, 2023 By: Pallavi Pathak

आर्मी का हिस्सा रह चुके हैं ये WWE स्टार्स, एक ने इराक यु्द्ध में भी लिया भाग

WWE की सुपरस्टार लेसी इवांस भी सैन्य पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखती हैं. लेसी इवांस यूएसए मरीन कॉर्प्स में सार्जेंट रह चुकी हैं और उन्होंने पांच सालों तक अपनी ड्यूटी निभाई. आर्मी की नौकरी छोड़ने के बाद लेसी इवांस ने साल 2016 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया. 

PIC: Instagram/Twitter