द ग्रेट खली को टीवी शो में आया गुस्सा, कुर्सी उठाकर फेंकी

18 मार्च 2024

Credit: Getty & Social Media

वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) में अपना लोहा मनवाने वाले भारतीय रेसलर द ग्रेट खली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में खली एक टीवी शो में नजर आ रहे हैं. इस कॉमेडी शो में WWE स्टार ग्रेट खली को लगता है कि उनकी बेइज्जती हुई है.

इसके बाद वो बौखला जाते हैं और गुस्से में सामने रखी टेबल पर जोर से लात मार देते हैं. इसके बाद शो में मौजूद सभी एक्टर डर जाते हैं.

यह एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का शो 'मैडनेस मचाएंगे इंडिया को हसाएंगे' है. इसके अगले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है.

इस अगले शो में द ग्रेट खली आने वाले हैं. इसके प्रोमो में देख सकते हैं कि खली को जमकर गुस्सा आता है और वो टेबल पर लात मार देते हैं.

जबकि हुमा कुरैशी खली के ठीक पास बैठी होती हैं, जो डर जाती हैं. इसके बाद खली पास में रखी कुर्सी को उठाकर भी फेंक देते हैं.

वीडियो...

हालांकि यह प्रोग्राम के लिए एक स्टंट है या सच में ग्रेट खली को गुस्सा आया है, इस बात का पता तो पूरा शो आने के बाद ही चल सकेगा.

बता दें कि ग्रेट खली हाल ही में मध्य प्रदेश में स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे थे. यहां वो 151 सामूहिक कन्या विवाह में शामिल हुए थे.

ग्रेट खली इसी साल के शुरुआत में वृंदावन स्थित प्रेमानंद महाराज जी के पास भी पहुंचे थे और उनसे कई सारे सवाल भी किए थे.