WWE रेसलर पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता की मौत पर छलका दर्द

26 June 2024 

Credit: Getty, WWE 

WWE (वर्ल्डवाइड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) के हॉल ऑफ फेमर और अपने समय के मशहूर रेसलर सिका एनोआई (Sika Anoa'i) का निधन हो गया है. 

सिका 1980 के दशक की सुपरस्टार टैग टीम वाइल्ड समोअन्स का हिस्सा रहे थे. 

स‍िका के न‍िधन पर WWE और कई पहलवानों ने भी उनके प्रत‍ि श्रद्धांजल‍ि दी. 

स‍िका WWE के सबसे बड़े मौजूदा स्टार रोमन रेन्स के पिता थे, उनका मंगलवार को 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया. 

रोमन अपने पिता की मौत पर वह भावुक नजर आए और उन्होंने X (एक्स) पर एक पोस्ट शेयर किया. 

रोमन ने इस पोस्ट में ल‍िखा- मेरा परिवार और मैं पिता को श्रद्धांजल‍ि देने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहते हैं. 

मेरे पिता को हमेशा वाइल्ड समोअन्स टैग टीम के एक हिस्से के रूप में याद किया जाएगा, मेरे पिता का मेरे पूरे परिवार पर गहरा प्रभाव था और हम उनके द्वारा हमारे लिए बनाई गई नींव के लिए हमेशा आभारी रहेंगे. 

रोमन ने आगे ल‍िखा- उनके जाने से जो खालीपन आया है, उसे भरने का कोई तरीका नहीं है, लेकिन मेरी बहनें और मैं उनका और उनकी विरासत का प्रतिनिधित्व करने की पूरी कोशिश करेंगे. 

39 साल के रोमन रेंस WWE में साल 2010 से हैं. वह 6 बार WWE चैम्प‍ियन रह चुके हैं.