john cena dance ambani 2 2

अनंत अंबानी- राध‍िका की शादी में जॉन सीना का देसी भांगड़ा, बाराती रह गए हैरान, VIDEO 

AT SVG latest 1

13 JUL 2024

Credit: Social Media 

Snapinstaapp 450806186 956147002935085 873099954522531984 n 1080

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी है. 12 जुलाई को इस कपल की शाही शादी जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई. 

priyanka chopra ambani

इसमें देश-विदेश के वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की.अंबानी पर‍िवार की इस शादी को सालों तक याद रखा जाएगा. 

cropped khloe and kim kardashian

इस शादी में क्या देसी क्या व‍िदेशी हर क्षेत्र के बड़े-बड़े लोग और दिग्गज सेल‍िब्रिटी शामिल हुए. 

अनंत और राध‍िका की इस शादी में शामिल होने के ल‍िए WWE के स्टार जॉन सीना भी आए. 

JOHN CENA ambani 1

JOHN CENA ambani 1

जॉन सीना अनंत और राधिका की शादी में ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए. वहीं उनके सिर पर साफा भी बंधा था.

john cena dance

john cena dance

2 9 1

सीना ढोल की थाप सुनकर काफी खुश नजर आए. उनका यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

वहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कहा कि अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में जॉन सीना ने 'यू कांट सी मी' स्टाइल में भांगड़ा मूव्स किया. 

John cena ambani dance

John cena ambani dance

john cena 129 64737345506

WWE फैन्स यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि 'यू कांट सी मी' जॉन सीना के WWE करियर से सम्बंध‍ित है. 

john cena 1 2

'यू कांट सी मी' गेस्चर सीना ने अपने भाई सीन के साथ अपने रैप एल्बम के लिए हिप-हॉप बीट्स के लिए  बनाई थी. 

फ‍िलहाल तो जॉन सीना का अंबानी की शादी में किया गया डांस स्टेप इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. नेटिजेंस ने इस पर प्रतिक्रिया दी और लि‍खा- देसी सीना ऑन फायर. 

john cena mukesh ambani

john cena mukesh ambani