21 Apr 2025
Credit: Getty Images
WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) के सुपरस्टार रेसलर जॉन सीना ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.
सीना 17वीं बार WWE चैम्पियन बने हैं. अपने आखिरी रेसलमेनिया (Wrestlemania) में सीना ने ये कारनामा कर दिखाया.
सीना ने wrestlemania 41 में कोडी रोड्स को हराया. सीना सबसे ज्यादा बार WWE चैम्पियन बनने वाले रेसलर बन चुके हैं.
जॉन सीना ने रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 16 बार WWE चैम्पियनशिप अपने नाम किया था.
जॉन सीना शुरुआत में धीमे नजर आए. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने लय पा ली और दिखा दिया कि कई फैन्स उन्हें WWE का सबसे महनतम रेसलर क्यों कहते हैं.
कोडी रोड्स के पास जॉन सीना को चैम्पियनशिप बेल्ट से मारने का मौका था, लेकिन इस रेसलर ने ऐसा करने से रोक दिया.
हालांकि जॉन सीना ने डर्टी गेम खेला. उन्होंने पहले कोडी रोड्स को लो ब्लो से मारा और फिर चैम्पियनशिप बेल्ट से हिट किया.
47 वर्षीय जॉन सीना ने साल 2002 में WWE में एंट्री की. उनका WWE करियर काफी जबरदस्त रहा है.
रेसलिंग के इतर जॉन सीना ने हॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं.
बेकी लिंच ने लगभग एक वर्ष के बाद शानदार वापसी की और लाइरा वाल्किरिया के साथ मिलकर वूमेन्स टैग टीम खिताब पर कब्जा कर लिया.
वहीं डोमिनिक मिस्टीरियो ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप जीतकर WWE यूनिवर्स को चौंका दिया.
इयो स्काई ने महिला विश्व चैम्पियनशिप खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया. स्ट्रीट फाइट मैच में ड्रू मैकइंटायर ने डेमियन प्रीस्ट को हराया.