'मेरी गर्लफ्रेंड है,' जब सरेआम WWE की महिला पहलवान ने किया था ये ऐलान

Aajtak.in/Sports

2 July 2023

Credit: Social Media

WWE सुपरस्टार सोन्या डेविल काफी सुर्खियों में रहती हैं. सोन्या फिलहाल WWE में चेल्सी ग्रीन के साथ टैग टीम इवेंट में भाग ले रही हैं.

सोन्या समलैंगिक हैं और उन्होंने साल 2015 में ऑडिशन के दौरान इसका खुलासा किया था. अब सोन्या ने एक इंटरव्यू के दौरान उस ऑडिशन की यादें ताजा की हैं.

सोन्या डेविल तब Tough Enough रियलिटी सीरीज का हिस्सा थीं और उनसे ऑडिशन में पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल पूछा गया था.

सोन्या कहती हैं, 'ऑडिशन के दौरान मुझसे रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया था. हालांकि मैं इस बारे में खुलकर बात नहीं करना चाह रही थी. चूंकि मेरी एक गर्लफ्रेंड थी, जिसके चलते मैं घबरा गई. मैंने बता दिया मेरी एक गर्लफ्रेंड है.'

सोन्या डेविल ने इसी साल फरवरी के महीने में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड टोनी कैसानो के साथ सगाई की थी.

सोन्या की पार्टनर टोनी कैसानो पेशे से एक फिटनेस मॉडल हैं और उनके इंस्टाग्राम पर हजारों की तादाद में फॉलोअर्स हैं.

29 साल की सोन्या ने अबतक WWE में कोई टाइटल नहीं जीता है. आने वाले दिनों में वह सूखे को खत्म करना चाहेंगी.