Aajtak.in/Sports
WWE के दिग्गज रोमन रेंस और द रॉक की फाइट से पहले एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया है.
रोमन रेंस से भिड़ने से पहले द रॉक को एक और रेसलर ग्रेसन वालर ने चैलेंज दिया है.
दरअसल, कई दिनों से फैन्स के बीच चर्चा है कि रोमन रेंस और द रॉक के बीच फाइट हो सकती है.
इस ड्रीम मैच को लेकर फैन्स पिछले कई सालों से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है.
ग्रेसन वालर कई तरीकों से हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन (द रॉक) का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं.
वह पिछले कई दिनों से इंटरव्यू, पॉडकास्ट और डब्ल्यूडब्ल्यूई शो में पॉपुलेरिटी के लिए 'द रॉक' का जिक्र कर रहे हैं.
इसके बाद ही द रॉक की एक बार फिर से WWE में वापसी की उम्मीद है. द रॉक हॉलीवुड में काफी बिजी हैं और फेमस एक्टर हैं.
WWE की ओर से भी द रॉक को कई बार एप्रोच किया गया है, लेकिन वह नहीं आए. फैन्स को अब भी द रॉक की वापसी का इंतजार है.