Aajtak.in/Sports
WWE के फैन्स के बीच जॉन सीना कितने पॉपुलर हैं. यह बात किसी को बताने की जरूरत नहीं है
WWE के 'मनी इन द बैंक' मैच से पहले रेसलर जॉन सीना के नाम पर काफी चर्चा हुई.
दरअसल, यह मैच लंदन में होना है. वहीं जॉन सीना भी लंदन में नजर आए.
ऐसे में ये संभावनाएं भी नजर आने लगी कि जॉन सीना एक बार फिर WWE की रिंग में नजर आ सकते हैं.
फैन्स तो यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि जॉन सीना 'मनी इन द बैंक' मैच में सरप्राइज एंट्री ले सकते हैं.
हालांकि, इन आशंकाओं को लेकर खुद जॉन सीना की ओर से आधिकारिक रूप से कोई ऐलान नहीं हुआ है.
जॉन सीना 16 बार WWE के चैम्पियन रह चुके हैं. हाल में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां एक फैन ने उनका चुपके से वीडियो बना लिया था.
इसके बाद वीडियो बनाने वाले फैन ने जॉन सीना से माफी मांगी थी. क्लिप में फैन जॉन सीना का फेमस डायलॉग बोलता हुआ दिखा था.
इस वायरल क्लिप के बाद सोशल मीडिया पर यह बहस भी छिड़ गई थी कि सार्वजनिक रूप से मशहूर हस्तियों के साथ कैसा व्यवहार किया जाए.
कुछ फैन्स ने कहा फेमस लोगों को प्राइवेसी देने के लिए उनके वीडियोज बनाने से बचना चाहिए.
रेसलिंग के अलावा जॉन सीना ने कई हॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं.