Aajtak.in/Sports
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल को तीसरे अंपायर ने विवादास्पद तरीके से कैच आउट दिया था.
इस विवादित फैसले के बाद तीसरे अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अंपायर के फैसले को सही ठहराया है.
पोंटिंग ने आईसीसी को बताया, 'जब मैंने इसे लाइव देखा तो मुझे पता था कि गेंद उसके पास पहुंची है लेकिन रीप्ले देखने के बाद मैं सुनिश्चित नहीं था कि क्या हुआ है.'
उन्होंने कहा, 'मुझे असल में लगता है कि गेंद का कुछ हिस्सा जमीन को छू गया था और अंपायर का मानाना था कि गेंद जमीन को छूने से पहले फील्डर के नियंत्रण में थी, ऐसे में बल्लेबाज आउट है.'
दिन का खेल खत्म होने के बाद ग्रीन ने कहा था कि उन्होंने सही से कैच लिया. वहीं गिल ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 444 रनों का टारगेट दिया था.