'ऊपर वाला अक्ल बांट रहा था तब...', द्रविड़ के खिलाफ इस प्लेयर ने उगला जहर

Aajtak.in/Sports

11  June 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 444 रनों का विशाल टारगेट दिया है. 

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की रणनीति पर भी सवाल खड़े हुए हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट बासित अली ने राहुल द्रविड़ की आलोचना की है.

बासित अली का मानना ​​है कि मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने के चलते भारतीय टीम ऐसी स्थिति में पहुंची है.

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'भारत उसी समय मैच हार गया था जब उसने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी. जिस तरह की गेंदबाजी देखने को मिली, वो आईपीएल जैसी थी.'

बासित अली ने कहा, 'मैं राहुल द्रविड़ का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और हमेशा रहूंगा. वह एक क्लासिक प्लेयर रहे हैं, लेकिन एक कोच के तौर पर वह बिल्कुल जीरो हैं.'

बासित कहते हैं, 'आपने भारत में टर्निंग पिच तैयार की. बस मुझे इसका जवाब दें. जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की, तो क्या समान विकेट थे? वहां उछाल वाली पिचें थीं ना?'

बासित ने अंत में कहा, 'भगवान जानें द्रविड़ क्या सोच रहे थे. जब उपर वाला अक्ल बांट रहा था तो पता नहीं वह कहां पहाड़ों के पीछे छिपे हुए थे.'