Aajtak.in/Sports
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेला जा रहा है.
मुकाबले के बीच ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने बयान से तहलका मचा दिया है.
बासिल अली ने WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, '16वें, 17वें और 18वें ओवर को देखिए, जिस गेंद पर कोहली आउट हुए... उसकी चमक देखिए. स्टार्क के हाथ में गेंद थी, जिसका शाइनिंग एंड बाहर की ओर प्वाइंट कर रहा था लेकिन गेंद दूसरी तरफ जा रही थी.'
बासित कहते हैं, 'जडेजा गेंद को ऑन-साइड पर हिट कर रहे थे और गेंद पॉइंट के ऊपर से उड़ रही थी. क्या अंपायर अंधे हो गए हैं? कौन लोग वहां बैठे हैं जो इतनी साधारण सी चीज नहीं देख सकते हैं.'
ऑस्ट्रेलियाई टीम पर इससे पहले एक मौके बॉल टेम्परिंग का दाग लग चुका है. साल 2018 के केपटाउन टेस्ट में बॉल टेम्परिंग कांड के बाद डेविड वॉर्नर, स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट को प्रतिबंध झेलना पड़ा था.
52 साल के बासित अली ने पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट और 50 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे.