WTC फाइनल में मार्करम ने जड़ा शतक... तो वायरल हुआ कोहली का 7 साल पुराना ट्वीट

14 June 2025

Credit: Getty Images/PTI/ICC

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा है.

इस खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका ऐतिहासिक जीत से सिर्फ 69 रन दूर है और उसके 8 विकेट शेष हैं.

282 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन (13 जून) स्टम्प तक दो विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए.

रनचेज में साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने शतकीय पारी खेली है. वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा भी क्रीज पर डटे हैं.

मार्करम 102 और बावुमा 65 रन पर नॉटआउट हैं. मार्करम ऐसे पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईसीसी इवेंट के फाइनल में शतकीय पारी खेली.

एडेन मार्करम की बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा हो रही है. मार्करम को लेकर टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली का सालों पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है.

यह ट्वीट विराट कोहली ने 24 मार्च 2018 को किया था. तब मार्करम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में 84 रन बनाए थे.

कोहली ने X पर लिखा था, 'एडेम मार्करम को खेलते देखना एक आनंददायी अनुभव है.' कोहली का ये ट्वीट 7 साल और लगभग 3 महीने बाद फिर से वायरल हो गया है.

कोहली का ट्वीट