Aajtak.in/Sports
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग जारी है.
पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जिसके बाद फैन्स को हार्दिक पंड्या की कमी महसूस हुई.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी हार्दिक पंड्या के टीम में नहीं होने पर सवाल खड़े किए.
नासिर हुसैन ने कहा, 'जडेजा, अश्विन और अक्षर भारतीय परिस्थितियों में पूर्ण ऑलराउंडर हैं, लेकिन जब आप विदेश जाते हैं तो सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर के बारे में क्या? हार्दिक कहां हैं?
हार्दिक पंड्या से WTC फाइनल को लेकर इस साल मार्च में सवाल पूछा गया था. तब हार्दिक ने कहा था कि भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने में उनका 10 फीसदी भी योगदान नहीं है.
हार्दिक का मानना था कि उनके टीम में होने से दूसरे खिलाड़ी का हक मारा जाएगा. हार्दिक ने अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन बनाए थे. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने काफी धमाकेदार बैटिंग की.