15 April 2023
By: Aajtak Sports
IPL की तरह होगा WPL, अब महिलाएं भी मचाएंगी धमाल
Getty, IPL and Social Media
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) अगले सीजन की तैयारी कर ली है
Getty, IPL and Social Media
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि IPL की तरह WPL भी 'होम-अवे' फॉर्मेट में बड़ी 'विंडो' के साथ होगा.
Getty, IPL and Social Media
महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन इसी साल दिवाली के आसपास खेला जा सकता है
Getty, IPL and Social Media
बता दें कि महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन इसी साल मुंबई में दो स्थलों पर 4 से 26 मार्च तक खेला गया था.
Getty, IPL and Social Media
जय शाह ने कहा- हम WPL को 'होम एंड अवे' फॉर्मेट में दिवाली विंडो में कराने पर विचार कर रहे हैं.'
Getty, IPL and Social Media
बीसीसीआई सचिव ने कहा- महिला क्रिकेट के पास अब दर्शकों का 'बेस' है और यह संख्या केवल बढ़ती रहेगी.
Getty, IPL and Social Media
जय शाह ने महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में ज्यादा से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद भी जताई है.
Getty, IPL and Social Media
इसी साल WPL के पहले सीजन के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था.