16 Dec 2024
वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का ऑक्शन बेंगलुरु में रविवार (15 दिसंबर) को हुआ. इसमें 5 टीमों ने कुल 19 खिलाड़ी खरीदे, जिन पर कुल 9.05 करोड़ रुपये लुटाए.
Photo: Insta/simranshaikh54123
22 साल की मिडिल ऑर्डर बैटर सिमरन शेख नीलामी की सबसे मंहगी प्लेयर रहीं. उन्हें गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ में खरीदा. सिमरन लेग स्पिन भी करती हैं.
सिमरन ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है. वो मुंबई की धारावी झुग्गी से निकलकर यहां तक पहुंची हैं. ऑलराउंडर सिमरन यूपी वॉरियर्स का हिस्सा रह चुकी हैं.
सिमरन धारावी की गलियों में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थीं. 15 साल की उम्र तक क्रिकेट को लेकर जुनूनी हुईं. इसके बाद उनका सफर शुरू हुआ और यूनाइटेड क्लब जॉइन किया.
सिमरन के पिता वायरमैन हैं. उनकी 4 बहनें और 7 भाई हैं. सिमरन को उनके माता पिता ने भी काफी सपोर्ट किया. अब उनकी नजरें टीम इंडिया के दरवाजे खोलने पर है.
सिमरन ने लोकल टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया. यहां लोहा मनवाने के बाद मुंबई की अंडर-19 टीम में एंट्री की. फिर महिला प्रीमियर लीग में जगह बनाई.
वीडियो...
सिमरन के पास महिला प्रीमियर लीग में 9 मैच का अनुभव है. उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात के बीच रेस चली थी. आखिर में गुजरात ने बाजी मारी.