11 Mar 2024
Credit: PTI/WPL/BCCI
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक रन से हरा दिया.
आखिरी गेंद पर आरसीबी को जीत के लिए दो रन चाहिए थे, लेकिन ऋचा घोष रन-आउट हो गईं.
हार के बाद ऋचा घोष अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और रोने लगीं. साथी खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल की आंखें भी नम थीं.
दिल्ली के खिलाड़ियों ने दोनों को ढांढस बंधाया. जेमिमा रोड्रिग्स और जेस जोनासेन ने ऋचा को सांत्वना दी.
जबकि एलिस कैप्सी श्रेयंका के पास गईं. डगआउट में मौजूद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना भी निराश दिखीं.
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 181 रन बनाए. आरसीबी की ओर से श्रेयंका ने चार विकेट लिए.
182 रनों का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम निर्धारित ओवर्स में 7 विकेट पर 180 रन ही बना सकी.
20 साल कीा ऋचा घोष ने 29 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे. हालांकि उनका प्रयास व्यर्थ गया.