11 March 2023 By: Aajtak Sports

ये हैं अब तक के सबसे खराब DRS, भारत की भी उड़ चुकी है खिल्ली

Photo/Video: Social Media

क्रिकेट में DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) सिस्टम आने के बाद से काफी चीजें आसान हो गई हैं.

Photo/Video: Social Media

मगर ऐसा भी देखा गया है कि कई बार टीमों के कप्तानों ने ऐसे DRS लिए, जो मजाक बन गए.

Photo/Video: Social Media

क्रिकेट इतिहास का ऐसा ही एक सबसे खराब DRS बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने लिया था

Photo/Video: Social Media

तमीम ने यह डीआरएस इंग्लैंड के खिलाफ हुए मीरपुर वनडे मैच में लिया, जिसमें टीम को हार मिली थी

Photo/Video: Social Media

बांग्लादेश इससे पहले भी एक सबसे खराब DRS ले चुकी थी. टीम ने 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह रिव्यू लिया था.

Photo/Video: Social Media

ऐसा ही एक खराब DRS भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में लिया था

Photo/Video: Social Media

DRS रिव्यू देखकर रोहित भी हंसने लगे थे. कमेंटेटर रवि शास्त्री ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट मौज का खेल है

Photo/Video: Social Media

IPL 2022 सीजन में RCB ने भी KKR के खिलाफ एक सबसे खराब DRS लिया था, तब टीम काफी ट्रोल हुई थी