क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब रिव्यू? फैन्स-कमेंटेटर सब रह गए शॉक्ड

30 Mar 2024

Credit: Fancode/Getty/Social Media

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है.

इस मैच के पहले दिन (30 मार्च) बांग्लादेशी टीम ने अजीबोगरीब रिव्यू लिया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

पूरा वाकया श्रीलंका की पहली पारी के 44वें ओवर में हुआ. उस ओवर में तैजुल इस्लाम की पांचवीं गेंद पर कुसल मेंडिस ने डिफेंसिव शॉट खेला. 

गेंद कुसल मेंडिस के बल्ले के बीच में टकराई थी. लेकिन बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने सबको चौंकाते हुए रिव्यू ले लिया.

चूंकि गेंद केवल बल्ले से लगी थी, ऐसे में एलबीडब्ल्यू का सवाल ही नहीं उठता था. थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला कायम रखा.

नजमुल हुसैन शंतो की इस गलती ने फैन्स को हैरान कर दिया है. कमेंटेटर रसेल अर्नाल्ड भी हैरत में पड़ गए.

बांग्लादेशी टीम की पहले भी खराब DRS को लेकर खिल्ली उड़ चुकी है. पिछले साल तमीम इकबाल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौंकाने वाल रिव्यू लिया था.