भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में 160 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की.
इस मुकाबले की सबसे खास बात ये रही कि भारतीय टीम के 9 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की.
इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल का भी नाम शामिल था. सूर्या-गिल ने तो पहली बार वनडे इंटरनेशनल में गेंदबाजी की.
केवल श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर केएल राहुल ने गेंदबाजी नहीं की. कोहली और रोहित ने तो एक-एक विकेट भी लिया.
401680657_904683187947535_3513710050312030848_n
401680657_904683187947535_3513710050312030848_n
कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले में नौ गेंदबाजों के इस्तेमाल पर कहा, 'जब आपके पास पांच गेंदबाज होते हैं, तो आप टीम के भीतर विकल्पों को खोजना चाहते हैं.'
उन्होंने कहा, 'आज हमारे पास नौ गेंदबाजी विकल्प थे, यह महत्वपूर्ण है. यह मुकाबला ऐसा था जहां हम कुछ नई चीजें कर सकते थे.'
वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ जब किसी टीम ने एक मैच में 9 गेंदबाजों का प्रयोग किया. इससे पहले इंग्लैंड (1987) और न्यूजीलैंड की टीम (1992) ऐसा कर चुकी है.
SaveInsta.App - 3234526341298428995
SaveInsta.App - 3234526341298428995