ICC वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यों का स्क्वॉड का ऐलान हो गया है.
टीम में संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है.
ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए एशिया कप के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 82 रन जड़े.
ऐसे में ईशान किशन की दावेदारी फिलहाल वर्ल्ड कप के लिए बतौर विकेटकीपर तय मानी जा रही है.
कई पूर्व क्रिकेटर सबसे ज्यादा केएल राहुल के चयन पर भड़के हुए हैं. केएल राहुल बिना कोई मैच खेले सीधे एशिया कप में सेलेक्ट हुए और अब वर्ल्ड कप भी खेलेंगे.
गौतम गंभीर और मोहम्मद कैफ के बीच तो किशन- राहुल के चयन को लेकर लाइव टीवी में बहस हो गई थी.
वहीं मैथ्यू हेडन और रवि शास्त्री ने राहुल और किशन के सेलेक्शन पर 'हॉर्सेस फॉर कोर्सेस' थ्योरी का उदाहरण दिया था.
'हॉर्सेस फॉर कोर्सेस' का आशय है लोगों में अलग-अलग क्वालिटी और स्किल्स होती हैं, इसलिए वे अलग-अलग स्थितियों में उपयुक्त होते हैं.
इसी बीच सुनील गावस्कर ने केएल राहुल और ईशान किशन के बीच जंग पर कहा, ' मुझे लगता है नंबर 4 पर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर में फाइट है."
वह बोले, "ईशान किशन का जिस तरह का फॉर्म है, वो टीम में बतौर बल्लेबाज भी रह सकते हैं. राहुल और ईशान दोनों खेलते हैं तो ईशान को ही कीपिंग करनी चाहिए."
गावस्कर ने कहा कि सभी को मालूम है कि केएल राहुल अभी गंभीर चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.