rohit sharma

'भारत की किस्मत खराब...', फाइनल में हार के बाद सचिन ने कही ये बात

AT SVG latest 1

20 NOV 2023

Credit: Getty/Social Media/ICC

rohit virat1

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी.

इस हार के चलते भारतीय टीम का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. हार के बाद भारतीय फैन्स और खिलाड़ी मायूस हैं. 

SaveInsta.App - 3239875751830233065

SaveInsta.App - 3239875751830233065

अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है. सचिन का ट्वीट वायरल हो रहा है.

सचिन कहते हैं, 'ऑस्ट्रेलिया को छठी बार विश्व कप जीत पर बधाई. सबसे बड़े स्टेज के सबसे महत्वपूर्ण दिन पर उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला.'

सचिन ने कहा, 'टीम इंडिया की किस्मत खराब है. किसी बड़े टूर्नामेंट में सिर्फ एक खराब दिन दिल तोड़ने वाला हो सकता है. मैं खिलाड़ियों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों की पीड़ा की कल्पना कर सकता हूं और उन पर क्या गुजर रही होगी.'

सचिन ने कहा, 'हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि इस टीम ने पूरे टूर्नामेंट में हमारे लिए अपना सब कुछ दिया.'

भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची थी और उसने खिताबी मुकाबले से पहले तक अपने सभी 10 मैच जीते. फाइनल में किस्मत ने भी रोहित ब्रिगेड का साथ नहीं दिया.