ICC विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रन का लक्ष्य रखा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को अपना एक विकेट बेवजह गंवाना पड़ा.
दरअसल, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टीव स्मिथ को बुमराह ने 4 रन के स्कोर पर LBW आउट कर पवेलियन भेज दिया.
हालांकि आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ ने सामने खड़े ट्रेविस हेड से कन्फर्म किया और पवेलियन की ओर चल दिए. उन्होंने रिव्यू नहीं लिया.
लेकिन रीप्ले देखकर पता चला कि बुमराह की गेंद स्टम्प से बाहर थी. यानी अगर स्मिथ ने रिव्यू लिया होता तो वे आउट नहीं होते.
बता दें कि स्टीव स्मिथ के लिए यह विश्व कप कुछ खास नहीं रहा है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 10 मैचों में कुल 302 रन ही बनाए हैं.
स्मिथ के बल्ले से केवल 2 अर्धशतक निकले और उनका अधिकतम स्कोर 71 रन रहा है. जबकि स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं.