क्रिकेट वर्ल्ड कप अब अपने आखिरी दौर में पहुंचने रहा है. भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुका है.
वहीं चौथे एवं आखिरी स्पॉट के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच रेस जारी है.
अब बीसीसीआई ने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए फैन्स को बड़ा अपडेट दिया है.
बीसीसीआई ने बताया है कि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए टिकट की ऑनलाइन बिक्री 9 नवंबर को होगी.
सेमीफानल और फाइनल मैचों के लिए टिकट की ब्रिकी भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से ऑनलाइन शुरू होगी.
फैन्स ऑफिशियल वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com पर टिकट खरीद सकते हैं.
15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टिकट की शुरुआती कीमत 5000 रुपये है.
वहीं 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के लिए टिकट का प्रारंभिक मूल्य 900 रुपये है.
फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाना है. फाइनल मैच के लिए टिकट का शुरुआती मूल्य दो हजार रुपये है.