Aajtak.in
Credit: Instgram/elisvitolina
टेनिस ग्रैंड स्लैम विम्बलडन 2023 में मंगलवार (11 जुलाई) को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है.
यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने पोलैंड की वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्विटेक को हराया. एलिना वर्ल्ड नंबर 76 प्लेयर हैं.
इस जीत के साथ ही एलिना ने साल के तीसरे टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विम्बलडन के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.
इगा स्विटेक ने इसी साल फ्रेंच ओपन खिताब जीता था. ऐसे में उन्हें विम्बलडन में भी दावेदार माना जा रहा था.
यूक्रेन इस समय रूस के साथ युद्ध से जूझ रहा है. ऐसे में एलिना की जीत ने देशवासियों को खुशी के कुछ पल दिए हैं.
बता दें कि एलिना 9 महीने पहले यानी पिछले साल अक्टूबर में ही मां बनी हैं और हाल ही में कोर्ट में लौटी हैं.
एलिना ने मां बनने के महज 9 महीने में ही विम्बलडन में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस कर इस टूर्नामेंट को यादगार बना लिया.
एलिना ने अब तक कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता है. जबकि विम्बलडन में दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई.