रोहित-कोहली का ODI वर्ल्ड कप 2027 खेलना कन्फर्म? गंभीर ने द‍िया बड़ा बयान 

9 MAY 2024 

गौतम गंभीर ने साफ किया है कि इंग्लैंड के आगामी टेस्ट दौरे के लिए दो सीनियर बल्लेबाजों के चयन में उनकी कोई भूमिका नहीं है.

Credit: AP, PTI, Getty, Social media,

इसके साथ ही उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों के वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलने को लेकर भी एक अहम बयान दिया है. 

7 मई को स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. 

वो पहले ही टी-20 इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके हैं, और अब उनके करियर में सिर्फ वनडे क्रिकेट ही बचा है. 

वहीं विराट कोहली भी टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. 2027 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए दोनों दिग्गजों की फिटनेस और फॉर्म को लेकर समय-समय पर चर्चा होती रही है. 

इसी पर टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर का इन दोनों को लेकर एक अहम बयान दिया. 

एक न्यूज चैनल के समिट में बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा- जब तक वे (रोहित और कोहली) अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें टीम का हिस्सा बने रहना चाहिए. 

सबसे अहम है कि दोनों का प्रदर्शन कैसा है. आप कब खेलना शुरू करते हैं और कब खत्म करते हैं, यह उनका व्यक्तिगत फैसला है.  

गंभीर ने आगे कहा- कोई कोच, कोई सेलेक्टर या BCCI आपको यह नहीं बता सकता कि आपको कब खेलना बंद कर देना चाहिए. 

अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो 40 की उम्र में क्या, आप 45 साल तक खेल सकते हैं, आपको कौन रोक रहा है?

सबसे पहली बात कोच का काम टीम सेलेक्ट करना नहीं है. सेलेक्टर्स का काम टीम चुनना है. 

कोच सिर्फ उन 11 खिलाड़ियों को चुनता है जो मैच खेलेंगे. ना तो मुझसे पहले आए कोच सेलेक्टर्स थे और ना ही मैं सेलेक्टर हूं.

ध्यान रहे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ के दौरान विराट और रोहित की परफॉर्मेंस की काफी आलोचना हुई थी. पर चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया. 

इस पर गंभीर बोले- दुनिया ने देखा कि उन दोनों ने चैम्प‍िपियंस ट्रॉफी में कैसा प्रदर्शन किया. वे जब तक परफॉर्म करते रहेंगे, खेलते रहेंगे.