19 नवंबर को आईपीएल ऑक्शन के बाद एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर चर्चा हुई. सवाल उठा कि क्या थाला आईपीएल 2024 के बाद भी खेलेंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले धोनी के आगे भी आईपीएल में खेलने पर चेन्नई टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बड़ा अपडेट दिया.
कैप्टन कूल धोनी को लेकर सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि धोनी अपना भविष्य खुद ही तय करेंगे, इस बारे में हम कुछ भी नहीं कह सकते हैं.
काशी ने कहा, 'धोनी ने अभी तक हमें इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया और ना ही ऐसे कोई संकेत दिए हैं. इसलिए वो खुद ही अपने बारे में फैसला करेंगे.'
आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने भी धोनी के भविष्य पर बात की.
उन्होंने कहा, हम पिछले 10 वर्षों से धोनी के लिए आगे का प्लान बनाने की सोच रहे हैं. इस पर बात हो सकती है, लेकिन वह अभी भी खेल से खुद को काफी जुड़ा महसूस करते हैं.
फ्लेमिंग यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि माही के अंदर चेन्नई सुपरकिंग्स टीम और क्रिकेट के प्रति जुनून भी जिंदा है.
धोनी ने 2008 में पहली बार चेन्नई की कप्तानी की, उसके बाद से वो अब तक पांच बार चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में चैम्पियन बना चुके हैं. वहीं दो बार टी20 चैंपियंस लीग का खिताब भी उनके नेतृत्व में चेन्नई ने जीता.
ऐसे में फैन्स के मन में अब भी यह सवाल है कि 42 साल के धोनी और कितने सीजन आईपीएल खेलते नजर आ सकते हैं.