'शरीर साथ नहीं दे रहा...', बुमराह भी लेंगे रिटायरमेंट? बयान से मची खलबली

30 May 2025

Credit: PTI/Getty/BCCI

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आगामी इंग्लैंड दौरे पर भारतीय पेस अटैक की अगुवाई करने जा रहे हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद बुमराह का अनुभव भारतीय टीम के लिए काफी अहम साबित होगा.

बुमराह ने अब अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. बुमराह का मानना है कि वो लंबे समय तक शायद गेम में बने नहीं रह पाएंगे.

बुमराह ने कहा कि उन्हें जिस दिन लगेगा कि शरीर साथ नहीं दे रहा, उस दिन वो अपने करियर को लेकर फैसला ले लेंगे.

बुमराह ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के Beyond23 क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा, 'इंग्लैंड में खेलना एक अलग तरह की चुनौती होती है. मुझे ड्यूक्स गेंद से बॉलिंग करना बहुत पसंद है. वहां का मौसम, स्विंगिंग कंडीशन्स और जब गेंद सॉफ्ट हो जाती है, तब भी गेंदबाजी करना आसान नहीं होता.'

बुमराह कहते हैं, 'इसलिए मैं हमेशा इंग्लैंड में खेलने के लिए उत्साहित रहता हूं. वे (इंग्लैंड) अलग अंदाज में खेल रहे हैं, जो मुझे पूरी तरह समझ में नहीं आता. एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर हम आत्मविश्वास से भरे रहते हैं. जब बैटर बहुत आक्रामक होकर खेलते हैं, तो जल्दी विकेट लेने के मौके रहते हैं.'

बुमराह ने आगे कहा, 'किसी भी खिलाड़ी के लिए लगातार हर फॉर्मेट खेलना आसान नहीं होता. मैं ये काफी समय से कर रहा हूं. लेकिन एक समय के बाद आपको समझना पड़ता है कि आपका शरीर किस दिशा में जा रहा है और कौन सा टूर्नामेंट सबसे जरूरी है. इसलिए थोड़ा समझदारी से काम लेना पड़ता है कि अपने शरीर का उपयोग कैसे करें.'

बुमराह ने बताया, 'एक क्रिकेटर के तौर पर मैं कभी कुछ छोड़ना नहीं चाहता और हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहता हूं. इस समय मैं ठीक हूं, लेकिन मैं कोई लंबी योजना नहीं बनाता. मैं हर दिन को एक-एक करके देखता हूं. अब तक का सफर अच्छा रहा है.'

बुमराह ने कहा, 'जिस दिन मुझे लगेगा कि अब वो जुनून नहीं रहा, कोशिश नहीं हो रही, शरीर साथ नहीं दे रहा, तब समय लेकर फैसला लूंगा. लेकिन अभी के लिए मैं ठीक हूं.'