भारत के आगे गिड़गिड़ाया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड! चैम्प‍ियंस ट्रॉफी को लेकर की ये मांग

7 NOV 2024

Credit: Getty, PTI, AP 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से ल‍िख‍ित में भारत के चैम्प‍िंयस ट्रॉफी में हिस्सा लेने को लेकर स्पष्ट हां या ना में जवाब मांगा है. 

'क्रिकेट पाकिस्तान' की खबर के मुताब‍िक चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अगले सप्ताह आने वाला है. इसमें लाहौर को भारत के सभी मैचों की वेन्यू के तौर पर नाम‍ित किया गया है. 

वहीं BCCI ने अब तक इस बात पर फैसला नहीं किया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं. 

भारत की किसी भी टीम ने साल 2006 से दोनों देशों के बीच आई खटास के कारण पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. 

वहीं प‍िछले साल भारतीय टीम ने पाकिस्तान में आयोज‍ित एश‍िया कप में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद भारत ने अपने हिस्से के मैच श्रीलंका में खेले थे. 

वहीं टेलीग्राफ की रिपोर्ट देखी जाए तो इस बार भारत के चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के मैच दुबई में हो सकते हैं, ज‍िसे बैकअप वेन्यू माना जा रहा है.

हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के आने पर आशापूर्ण रवैया दिखाया है. 

PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अक्टूबर में इंड‍ियन एक्सप्रेस से कहा था- भारतीय टीम को आना चाहिए, मुझे नहीं लगता कि वे यहां आना रद्द करेंगे या स्थगित करेंगे और हमें पूरा विश्वास है कि हम चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों की मेजबानी पाकिस्तान में करेंगे.