अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगा मौका! पिछली बार हुई थी जमकर धुनाई
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media
आईपीएल 2023 के मैच नंबर 46 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की 3 मई को भिड़ंत है.
इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा या नहीं, ये बड़ा सवाल है.
क्योंकि पिछली बार जब अर्जुन तेंदुलकर पंजाब के खिलाफ खेलने उतरे थे तो उनकी खूब धुनाई हुई थी.
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए इस में अर्जुन तेंदुलकर ने 3 ओवर 48 रन लुटाए थे, इसमें उनके एक ओवर में 31 रन बने थे.
इससे पहले मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरी थी. जहां अर्जुन को मैच में मौका नहीं दिया गया था.
इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर की जगह मोहम्मद अरशद खान को मौका दिया गया. उन्होंने मैच में 3 विकेट झटके.
अरशद ने मैच में 3 ओवर किए और 39 रन देकर 3 विकेट झटके. अरशद ने यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर को अपना शिकार बनाया.
अरशद के प्रदर्शन के बाद अब अर्जुन के शामिल होने पर सवाल उठ रहे हैं. अर्जुन ने इस आईपीएल में 4 मैच खेले हैं और 3 विकेट झटके हैं. उन्होंने कुल 59 गेंदें फेंकीं हैं और 92 रन दिए हैं.
अर्जुन ने 25 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ बैटिंग की और 13 रनों की पारी भी खेली. इसमें एक छक्का भी शामिल रहा.
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अर्जुन ने शानदार वापसी की और दो ओवर में नौ रन देकर एक विकेट झटका.
'जूनियर तेंदुलकर' ने 16 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ पदार्पण किया था. पहले मैच में उन्होंने दो ओवर्स में 17 रन दिए थे, हालांकि उनको कोई विकेट नहीं मिला.
अर्जुन ने दूसरा मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला. इस मैच में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को आउट कर अपना पहला विकेट लिया. मैच में 2.5 ओवर फेंके और 18 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.