सचिन-विराट सब पीछे... 30 साल तक खेला ये क्रिकेटर, गजब के आंकड़े 

19 Aug 2024

Credit: Getty/PA Photos

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार (18 अगस्त) को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 16 साल पूरे कर लिए. 

किंग कोहली ने 16 साल पहले यानी 2008 में इसी दिन श्रीलंका के खिलाफ दांबुला वनडे से डेब्यू किया था.

कोहली के तो इंटरनेशल क्रिकेट में 16 साल ही हुए हैं, लेकिन एक ऐसा क्रिकेटर भी रहा जिसका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 30 साल से ज्यादा का रहा.

इस दिग्गज का नाम विल्फ्रेड रोड्स था. रोड्स ने जून 1899 में यानी 22 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. फिर रोड्स ने आखिरी टेस्ट मैच 52 साल और 165 दिन की उम्र में खेला था. वह टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं.

विल्फ्रेड रोड्स का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 30 साल और 315 दिनों का रहा था. विल्फ्रेड रोड्स का निधन 8 जून 1973 को हुआ था. उनका सबसे लंबे समय तक क्रिकेट खेलने का यह रिकॉर्ड अब तक कायम है.

स्पिनिंग ऑलराउंडर रोड्स के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हैं.  रोड्स ने 1110 फर्स्ट क्लास मैचों में 4204 विकेट लिए. 287 बार उन्होंने पारी में 5 विकेट और 68 बार मैच में 10 विकेट लिए.

उनके नाम सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेलने का भी रिकॉर्ड है. रोड्स ने 1899 से 1930 के बीच इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 127 विकेट लिए और 2,325 रन बनाए. वह टेस्ट मैचों में 1,000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश प्लेयर थे.

सबसे लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड)-30 साल & 315 दिन ब्रायन क्लोज (इंग्लैंड)- 26 साल & 326 दिन फ्रैंक वूली  (इंग्लैंड)- 25 साल & 13 दिन जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)- 24 साल & 10 दिन सचिन तेंदुलकर  (भारत)- 24 साल & 1 दिन