7 July 2025
Credit: Zimbabwe Cricket
जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है.
Credit: Zimbabwe Cricket
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया.
Credit: Zimbabwe Cricket
वियान मुल्डर ने पहली पारी में 334 बॉल पर 367* रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 49 चौके और 4 छक्के निकले. यह टेस्ट क्रिकेट में पांचवां सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा.
Credit: Zimbabwe Cricket
देखें वीडियो
Credit: Fancode
ब्रायन लारा (400* & 375), मैथ्यू हेडन (380) और महेला जयवर्धने (374) ही इस मामले में मुल्डर से आगे हैं.
Credit: Getty Images
मुल्डर के पास ब्रायन लारा के 400* रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का बेहतरीन मौका था, लेकिन उन्होंने टीम हित में साउथ अफ्रीका की पहली पारी को डिक्लेयर करने का फैसला किया.
Credit: Zimbabwe Cricket
ब्रायन लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से मुल्डर सिर्फ 34 रन पीछे रह गए. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 626 रनों के स्कोर पर घोषित की.
Credit: Zimbabwe Cricket
मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले मेहमान बल्लेबाज हैं. मुल्डर ने पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद (337 रन) को पछाड़ दिया.
Credit: Zimbabwe Cricket