मुल्डर ने 400 रन का रिकॉर्ड ना तोड़कर किया ब्लंडर, गेल ने लताड़ा, बोले- वो घबरा गया

9 JUL 2025 

ज‍िम्बाब्वे के ख‍िलाफ दूसरे टेस्ट में वियान मुल्डर ने 367 रनों की नाबाद पारी खेली. 

Credit: AP, PTI, Getty 

लेकिन उन्होंने जिस तरह पारी घोष‍ित की, उसने क्रिकेट जगत को दो हिस्सों में बांट दिया है. 

Credit: AP, PTI, Getty 

दरअसल, मुल्डर ब्रायन लारा के ऐतिहासिक 400* रन से सिर्फ 33 रन दूर थे. 

Credit: AP, PTI, Getty 

लेकिन उन्होंने साउथ अफ्रीका की पारी 626/5 पर घोषित कर दी. इस तरह वो ऐत‍िहास‍िक र‍िकॉर्ड से चूक गए. 

Credit: AP, PTI, Getty 

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस पर नाराजगी जताई. 

Credit: AP, PTI, Getty 

उन्होंने talkSPORT से कहा, अगर मुझे 400 रन बनाने का मौका मिलता, तो मैं कभी नहीं छोड़ता.  

Credit: AP, PTI, Getty 

टेस्ट क्रिकेट में ऐसा मौका बार-बार नहीं आता है, व‍ियान मुल्डर घबरा गया. 

Credit: AP, PTI, Getty 

गेल यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि उसने ब्लडंर कर दिया और बड़ा मौका गंवा दिया. 

Credit: AP, PTI, Getty 

साउथ अफ्रीका की कप्तानी पहली बार कर रहे मुल्डर ने कहा कि वो दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ना नहीं चाहते थे. 

Credit: AP, PTI, Getty 

उन्होंने मैच के बाद बताया कि हेड कोच शुकरी कॉनराड ने भी उनसे कहा था- दिग्गजों को बड़े स्कोर अपने पास रखने दो.

Credit: AP, PTI, Getty 

लेकिन क्रिस गेल इस सोच से सहमत नहीं थे, उन्होंने कहा- आप रिकॉर्ड से पीछे हटकर दिग्गज नहीं बनते, आप उन्हें हासिल करके ही दिग्गज बनते हैं. 

Credit: AP, PTI, Getty