13 JAN 2025
Credit: Getty/Instagram
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
योगराज ने एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की. ये वही योगराज हैं जो लगातार महेंद्र सिंह धोनी पर तंज कसते रहे थे.
योगराज ने अनफिल्टर्ड बाय समदिश पर कहा, 'मुझे धोनी बहुत प्रेरणादायी कप्तान लगते हैं, जो खिलाड़ियों को बता सकते हैं कि क्या करना है. धोनी के बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि वह विकेट को पढ़कर गेंदबाजों को बता सकते थे कि कहां गेंदबाजी करनी है.'
योगराज ने आगे कहा, 'मुझे उनके बारे में जो बात पसंद आई, वह यह थी कि वह निडर थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार मिचेल जॉनसन की गेंद उनके हेलमेट के ग्रिल पर लगी, लेकिन वह बिल्कुल भी नहीं हिले. वहीं खड़े रहे और अगली गेंद पर छक्का जड़ दिया. ऐसे लोग काफी कम होते हैं.'
योगराज ने कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू में कहा था कि धोनी ने उनके बेटे के साथ जो कुछ किया, उसके लिए वो धोनी को कभी माफ नहीं करेंगे.
अब योगराज का धोनी की तारीफ करना किसी आश्चर्य से कम नहीं है. हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की हार के बाद योगराज को धोनी की कप्तानी जेहन में आ गई हो.
देखा जाए तो योगराज सिंह अटपटे बयानों के चलते पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं. योगराज के बेटे युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता को मानसिक समस्या है, भले वो इसे स्वीकार ना करें.
4 नवंबर 2023 को जारी किए गए एक पॉडकास्ट में युवराज ने कहा था, 'मुझे लगता है कि मेरे पिता को कोई मानसिक समस्या है, लेकिन वो इसे स्वीकार नहीं करेंगे.'
66 साल के योगराज ने भारतीय टीम के लिए 1 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले. उन्होंने टेस्ट डेब्यू 21 फरवरी 1981 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया. जो उनका एकमात्र टेस्ट रहा. वहीं योगराज ने अपना पहला वनडे 21 दिसंबर 1980 को ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. यहां उन्होंने 2 विकेट लिए.
योगराज ने भारत के लिए कुल 6 वनडे मैच खेले, जहां उनके नाम 4 विकेट हैं. इसके अलावा उन्होंने 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 398 रन बनाए और 66 विकेट लिए. वहीं 13 लिस्ट-ए मुकाबलों में उनके नाम 39 रन और 14 विकेट दर्ज हैं.