yograj with yuvraj son 2ITG 1732012661837

कभी धोनी पर हुए थे गुस्से से लाल, अब तारीफ में पढ़े कसीदे, योगराज के सुर क्यों बदले?

AT SVG latest 1

13 JAN 2025

Credit: Getty/Instagram

yograj3ITG 1736772491851

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. 

arjun and yograj1ITG 1736772493387

योगराज ने एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की. ये वही योगराज हैं जो लगातार महेंद्र सिंह धोनी पर तंज कसते रहे थे. 

dhoni1ITG 1736403639445

योगराज ने अनफिल्टर्ड बाय समदिश पर कहा, 'मुझे धोनी बहुत प्रेरणादायी कप्तान लगते हैं, जो खिलाड़ियों को बता सकते हैं कि क्या करना है. धोनी के बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि वह विकेट को पढ़कर गेंदबाजों को बता सकते थे कि कहां गेंदबाजी करनी है.' 

Ms dhoni 2007 world CupITG 1733299307317

योगराज ने आगे कहा, 'मुझे उनके बारे में जो बात पसंद आई, वह यह थी कि वह निडर थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार मिचेल जॉनसन की गेंद उनके हेलमेट के ग्रिल पर लगी, लेकिन वह बिल्कुल भी नहीं हिले. वहीं खड़े रहे और अगली गेंद पर छक्का जड़ दिया. ऐसे लोग काफी कम होते हैं.'

Yograj SinghITG 1736673743453

योगराज ने कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू में कहा था कि धोनी ने उनके बेटे के साथ जो कुछ किया, उसके लिए वो धोनी को कभी माफ नहीं करेंगे.

Ankit Rajpoot CSK Team MS Dhoni 2ITG 1734359857555

अब योगराज का धोनी की तारीफ करना किसी आश्चर्य से कम नहीं है. हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की हार के बाद योगराज को धोनी की कप्तानी जेहन में आ गई हो.

yuvi and yograjITG 1736772488838

देखा जाए तो योगराज सिंह अटपटे बयानों के चलते पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं. योगराज के बेटे युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता को मानसिक समस्या है, भले वो इसे स्वीकार ना करें. 

yograj1ITG 1736772496491

4 नवंबर 2023 को जारी किए गए एक पॉडकास्ट में युवराज ने कहा था, 'मुझे लगता है कि मेरे पिता को कोई मानसिक समस्या है, लेकिन वो इसे स्वीकार नहीं करेंगे.'

yograj singh2ITG 1736772485563

66 साल के योगराज ने भारतीय टीम के ल‍िए 1 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले. उन्होंने टेस्ट डेब्यू 21 फरवरी 1981 को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ किया. जो उनका एकमात्र टेस्ट रहा. वहीं योगराज ने अपना पहला वनडे 21 दिसंबर 1980 को ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ खेला. यहां उन्होंने 2 विकेट लिए. 

yograj with yuvraj son 2 4ITG 1732012724901

योगराज ने भारत के लिए कुल 6 वनडे मैच खेले, जहां उनके नाम 4 विकेट हैं. इसके अलावा उन्होंने 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 398 रन बनाए और 66 विकेट लिए. वहीं 13 ल‍िस्ट-ए मुकाबलों में उनके नाम 39 रन और 14 व‍िकेट दर्ज हैं.