19 AUG 2025
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव तो उपकप्तानी शुभमन गिल को मिली है.
Photo: Getty
शुभमन गिल नए उप-कप्तान बने हैं. वहीं अक्षर पटेल से उनका रोल छिन गया है. वहीं यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है.
Photo: Getty
तीन सदस्यीय पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह के साथ हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. जितेश शर्मा को बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है.
Photo: Getty
हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे पेस-बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं. अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर हैं.
Photo: Getty
स्पिनर्स के रूप में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को मिली जगह हैं.
Photo: Getty
वहीं टीम में जायसवाल और श्रेयस को जगह क्यों नहीं मिली? इस बात का जवाब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया.
Photo: Getty
अगरकर ने कहा- यशस्वी अनलकी हैं , हमने देखा है कि अभिषेक शर्मा ने क्या किया है, वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं, जिससे कप्तान को छूट मिलती है.
Photo: AP
अगरकर ने श्रेयस को लेकर कहा - श्रेयस की भी कोई गलती नही हैं, हम टीम में सिर्फ 15 खिलाड़ी ही रख सकते हैं.
Photo: AP
वहां हमें चार स्पिनर चाहिए या नहीं, ये देखना होगा. हमारे पास करीब 18-20 खिलाड़ी हैं, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं.
Photo: AP
एशिया कप के लिए टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती , अर्शदीप सिंह , कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह
Photo: AP
स्टैंडबाय: प्रसिद्ध कृष्णा , वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल
Photo: AP