kohli6ITG 1738829105050

कोहली को क्या हुआ? नागपुर ODI से हुए बाहर, सामने आई ये वजह

AT SVG latest 1

6 FEB 2025

Credit: PTI/BCCI/Getty Images

PTI02 05 2 1738829120

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में है.

yashasvi harshitITG 1738829109604

इस मुकाबले में विराट कोहली ने भाग नहीं लिया. कोहली की जगह इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल खेलने उतरे.

harshit rana2ITG 1738829099986

यशस्वी जायसवाल का ये वनडे में डेब्यू मुकाबला रहा. यशस्वी के अलावा हर्षित राणा को भी वनडे डेब्यू करने का मौका मिला.

yashasvi jaiswal1ITG 1738829102903

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को, जबकि मोहम्मद शमी ने हर्षित राणा को कैप दी. 

PTI02 05 2 1738829149

बता दें कि विराट कोहली दाएं घुटने में तकलीफ के चलते नागपुर वनडे से बाहर रहे हैं.

11Rohit cummins 2ITG 1738745048952

विराट कोहली को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय अपडेट दिया. 

virat kohli1ITG 1738829108050

रोहित ने कहा, 'दुर्भाग्य से विराट नहीं खेल रहे हैं, उन्हें कल रात घुटने में समस्या आ गई.' बीसीसीआई ने भी बाद में कोहली को लेकर ऐसा ही अपडेट दिया.

कोहली के दाएं घुटने पर पट्टी बंधा दिखा. कोहली टीम के साथ अभ्यास सत्र में शामिल होते समय सावधानी से चलते हुए दिखाई दिए.