कोहली-गंभीर के झगड़े के बाद 2009 के इस VIDEO की इतनी चर्चा क्यों?

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media/AFP/AP

1 मई 2023 को हुए आईपीएल मैच के बाद जो कुछ भी विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुआ, उसे क्रिकेट फैन्स ताउम्र नहीं भूल पाएंगे. 

इस विवाद के पीछे असल में कौन जिम्मेदार है? इसके पीछे तमाम कहानियां सामने आई हैं. लेकिन जो कुछ मैदान में देखने को म‍िला उससे जेंटलमैन गेम की छवि को धक्का जरूर पहुंचा. 

विवाद के बाद किंग कोहली ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिससे वह पूरे मसले पर अपना पक्ष रखना चाह रहे थे. इस स्टोरी में उन्होंने रोमन राजा मार्कस ऑरेलियस के शब्दों का हवाला दिया. 

वहीं विराट से भिड़ने वाले अफगानी प्लेयर और लखनऊ टीम के सदस्य नवीन-उल-हक ने भी इंस्टा पर अपना पक्ष रखा. नवीन ने लिखा-आप जिस लायक होते हो, वही पाते हो... इसी तरह चीजें चलती हैं.

सोशल मीडिया पर भी लोग अपने फेवरेट प्लेयर को लेकर लड़ते हुए नजर आए. #ViratKohli, #GautamGambhir, #RCBVSLSG, #KohliGambhir हैशटैग के साथ लोगों ने कई ट्वीट किए.

इस दौरान क्रिकेट फैन्स ने 24 दिसंबर 2009 का एक पुराना वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया.

दरअसल, इस तारीख को भारत ने श्रीलंका को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 7 विकेट से हराया दिया था. गौतम गंभीर ने उस दिन 150 नॉट आउट बनाए थे, वहीं विराट ने मैच में 107 रनों की पारी खेली थी. यह विराट का पहला वनडे शतक था.

मैच के बाद एक इमोशनल मोमेंट आया जब गौतम गंभीर ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' का ख‍िताब विराट कोहली को देने का फैसला किया था. 

जिसकी उस समय मैच प्रजंटेशन के दौरान रव‍ि शास्त्री ने भी खूब तारीफ की थी. विराट को बतौर मैन ऑफ द मैच 1 लाख रुपए और एक मोबाइल मिला था.

गौतम गंभीर के इस बड़ा दिल दिखाने की गाहे-बगाहे सोशल मीडिया पर खूब तारीफ होती है. RCB vs LSG मैच के बाद जब दोनों आपस में भ‍िड़े तो यह वीडियो एक बार फिर वायरल होने लगा.