कोहली-गंभीर में क्यों ठनी? सामने आई 'अनटोल्ड स्टोरी', VIDEO
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media
IPL 2023 में 1 मई को हुए मैच के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और आरसीबी के विराट कोहली में स्टेडियम में नोक-झोंक हो गई.
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई इस हुई तनातनी पर टर्बनेटर हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर राय रखी.
हरभजन सिंह ने कहा कि दोनों में पहले भी 36 का आंकड़ा रहा है. भज्जी बोले-दोनों में पहले भी तनातनी रही है.
भज्जी ने इस दौरान दोनों के बीच IPL 2013 में हुई लड़ाई का हवाला भी दिया. वह बोले- जो हुआ (1 मई के मैच में) वह नहीं होना चाहिए था.
हरभजन ने कहा कि इस मैच में जिम्मेदार विराट कोहली थे... गौतम गंभीर या नवीन उल हक? यह बातें आने वाले समय में सामने आएंगी.
वैसे विराट कोहली और गौतम गंभीर की इस लड़ाई में दोनों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा. दोनों की 100 फीसदी मैच फीस कट गई.
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के नवीन-उल-हक की भी 50 फीसदी मैच फीस कट गई है. नवीन और विराट में भी मैच के दौरान और मैच के बाद कहासुनी हुई थी.
यह पूरा विवाद 1 मई को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैच के बाद हुआ. इस मैच को बेंगलुरु ने 18 रनों से अपने नाम किया.
ये भी देखें
'कोहली ने मुझे...', लड़के से लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया बांगड़ का नया खुलासा
श्रीलंकाई क्रिकेटर की चमकी किस्मत... PSL को कहा बाय-बाय, इस IPL टीम में एंट्री
'भारत-बलूचिस्तान के बीच होगा क्रिकेट मैच...', बलूच नेता का पोस्ट VIRAL, वेन्यू भी बताई
'चीयरलीडर्स नहीं नाचेंगी...', IPL को लेकर गावस्कर ने सुनाई खरी-खरी, VIDEO