Dhoni Batting

धोनी से पहले चेपॉक में क्यों आए 'सर' जडेजा, खुल गया राज? VIDEO

AT SVG latest 1

9 APR 2024

Credit: IPL, BCCI, Getty, AFP, PTI

ruturaj shreyas

आईपीएल 2024 का एक अहम मैच 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. 

CSK vs KKR IPL 2024

चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेड‍ियम में हुए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया. 

jadeja player of the match

मैच के सबसे बड़े हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' रवींद्र जडेजा रहे. जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी की और 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए, वहीं उन्होंने 2 कैच भी पकड़े. 

इस मैच में एक मौका यह भी आया जब तीन विकेट गिरने के बाद रनचेज के दौरान रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी से पहले मैदान पर उतर रहे थे. 

Jadeja entry

Jadeja entry

Jadeja before dhoni

लेक‍िन कुछ सेकंड बाद ही वह उलटे कदम ड्रेस‍िंग रूम की ओर उलटे कदम हंसते हुए भागे, इसके बाद धोनी ने मैदान में में एंट्री ली. 

अब जडेजा और टीम के ख‍िलाड़ी तुषार देशपांडे ने एक वीडियो में बताया कि आख‍िर पूरा माजरा क्या था. देशपांडे ने कहा- माही भाई ने कहा था जाना तू (जडेजा) ही... पर बैटिंग पर मैं जाऊंगा. ये मैंने सुन लिया था.

Dhoni Jadeja

Dhoni Jadeja

अब जडेजा और टीम के ख‍िलाड़ी तुषार देशपांडे ने एक वीडियो में बताया कि आख‍िर पूरा माजरा क्या था. देशपांडे ने कहा- माही भाई ने कहा था जाना तू (जडेजा) ही... पर बैटिंग पर मैं जाऊंगा. ये मैंने सुन लिया था.

Dhoni Jadeja

Dhoni Jadeja

Dhoni jadeja 2

'सर' जडेजा ने कहा- जब उन्होंने (धोनी) अपनी एक झलक आकर फैन्स को दिखाई तो लोगों के टिकट का पैसा वसूल हो गया. 

धोनी ने मैदान में उतरकर भले ही 3 गेंदों पर 1 रन बनाया, पर उनकी एंट्री पर फैन्स खुश हो गए. वहीं स्टेडियम में खूब शोर मचा, आंद्रे रसेल को तो अपने कान तक बंद करने पड़ गए. 

Russel ear

Russel ear