आईपीएल 2023 के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ.
PIC: BCCIलखनऊ में हुए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इंजरी के चलते हिस्सा नहीं ले पाए.
धवन की गैरमौजूदगी में लखनऊ के खिलाफ सैम कुरेन ने पंजाब किंग्स की कमान संभाली.
कुरेन ने धवन को लेकर कहा, 'शिखर को आखिरी गेम के दौरान कंधे में चोट लगी थी. मुझे नहीं पता कि यह कितनी गंभीर इंजरी है, लेकिन उम्मीद है कि वह लंबे समय तक बाहर नहीं रहेंगे.'
कुरेन आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं और उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.
शिखर धवन ने आईपीएल 2023 में अपनी टीम के लिए अबतक शानदार प्रदर्शन किया है.
धवन ने चार मैचों में 116.50 के एवरेज से 233 रन बनाए हैं और फिलहाल ऑरेन्ज कैप उन्हीं के पास है.