धोनी IPL में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने क्यों आए? क्या इंजर्ड हैं थाला

7 MAY 2024 

Credit: PTI, Getty, IPL 

महेंद्र सिंह धोनी 5 मई को पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ हुए मैच में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. 

धोनी इस मुकाबले में पहली ही गेंद पर 0 पर हर्षल पटेल की गेंद पर आते ही चलते बने. धोनी क्लीन बोल्ड हुए थे.

इस मुकाबले में धोनी नौवें नंबर पर खेलने  उतरे थे, जिस पर इरफान पठान और हरभजन सिंह ने आलोचना की थी. 

धोनी आईपीएल मुकाबले में नौवें नंबर पर खेलने क्यों आए, यह वजह वह वजह अब सामने आ गई है. 

दरअसल, पहले यह माना जा रहा था कि धोनी के नौवें नंबर पर उतरने पर इसके पीछे भी कोई रणनीति होगी. 

TOI की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि धोनी इस आईपीएल सीजन के दौरान इंजर्ड हो गए थे. 

चूंकि चोट कैसी है, इसके बारे में पता ना होने के बावजू डॉक्टरों ने धोनी को यह सलाह दी कि उनको आराम करना चाहिए. 

हालांकि सीएसके के पूर्व कप्तान ब्रेक न लेने पर अड़े हुए हैं और वह लगातार दवाएं ले रहे हैं. 

धोनी आराम करने के इच्छुक नहीं हैं क्योंकि सीएसके पहले ही टीम के दूसरे विकेटकीपर डेवोन कॉन्वे को चोट के कारण खो चुका है. 

संभवत: धोनी के साथ यही वजह हो सकती है कि उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले बुधवार को डेर‍िल म‍िचेल के साथ बल्लेबाजी करते समय रन लेने से इनकार कर दिया था. 

धोनी ने आईपीएल 2024 में ज्यादातर बार डेथ ओवर्स में आखिरी या एक या दो ओवरों में बल्लेबाजी की है. उन्होंने 11 मैचों में 110 रन बनाए हैं. वहीं 8 कैच भी पकड़े हैं. 

धोनी ने पिछला आईपीएल सीजन चोटिल घुटने के साथ खेला था, हालांकि सीएसके के ट्रॉफी जीतने के तुरंत बाद उन्होंने इसका ऑपरेशन करवाया था.