26 July 2024
Credit: Getty
पेरिस ओलंपिक 2024 की आधिकारिक शुरुआत 26 जुलाई को हो रही है और इसका समापन 11 अगस्त को होगा.
वैसे मेन्स फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत 24 जुलाई को ही हो गई. पहला मुकाबला मोरक्को और अर्जेंटीना के बीच हुआ, जिसमें मोरक्को ने 2-1 से जीत हासिल की.
पेरिस ओलंपिक में लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और कीलियन एम्बाप्पे जैसे स्टार फुटबॉलर भाग नहीं ले रहे हैं.
मेसी ने पेरिस ओलंपिक में खेलने से मना कर दिया था. 37 साल के मेसी का मानना है कि अब उनकी उम्र इतनी नहीं रही कि वे हर टूर्नामेंट में खेल सकें.
वहीं एम्बाप्पे ने नया क्लब (रियल मैड्रिड) ज्वाइन किया है और वह आगामी सीजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. रियल मैड्रिड 1 अगस्त को एसी मिलान के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेलने जा रही है.
जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ओलंपिक में न खेलने का कारण स्पष्ट है. रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल ने इस प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई नहीं किया.
वैसे भी फीफा के नियमानुसार ओलंपिक के पुरुष फुटबॉल इवेंट में एक टीम में 23 साल से ज्यादा उम्र के सिर्फ तीन खिलाड़ी ही रह सकते हैं. इस नियम के चलते भी कई स्टार फुटबॉलर्स पेरिस ओलंपिक में खेलने से चूक गए.
पेरिस ओलंपिक 2024 के मेन्स फुटबॉल इवेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं. इन 16 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है.
मेजबान फ्रांस, अमेरिका, गिनी, न्यूजीलैंड को ग्रुप-ए में, अर्जेंटीना, मोरक्को, इराक, यूक्रेन को ग्रुप-बी में, उज्बेकिस्तान, स्पेन, मिस्र, डोमिनिकन रिपब्लिक को ग्रुप-सी में. जबकि जापान, पराग्वे, माली, और इजरायल को ग्रुप-डी में रखा गया है.