कुलदीप और अभिमन्यु को इंग्लैंड दौरे पर क्यों नहीं मिला चांस? साथी खिलाड़ी ने खोला राज

17 AUG 2025

Credit: Getty images

भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ उसी की धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भाग लिया.

Credit: Getty Images

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली गई यह सीरीज काफी रोमांचक रही और 2-2 से बराबरी पर छूटी.

Credit: Getty Images

इस सीरीज में स्पिनर कुलदीप यादव, ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. हालांकि ये तीनों खिलाड़ी पूरी सीरीज में बेंच पर ही बैठे रहे.

Credit: Getty Images

कुलदीप यादव को लेकर तो खूब शोर हुआ. ऐसी उम्मीद थी कि कुलदीप इस सीरीज में कम से कम एक मुकाबला जरूर खेलेंगे, लेकिन ये संभव नहीं हो पाया.

Credit: Getty Images

फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अब टीम सेलेक्शन के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. शार्दुल खुद भी इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे और उन्हें दो मैचों में भाग लेने का अवसर मिला.

Credit: Getty Images

शार्दुल का मानना है कि प्लेइंग-11 का चुनाव पिच और कंडीशन्स के हिसाब से होता है. शार्दुल का ये भी मानना है कि सिर्फ 11 खिलाड़ी खेल सकते हैं, ऐसे में हर किसी के लिए प्लेइंग-11 में जगह बनाना संभव नहीं है.

Credit: Getty Images

शार्दुल ने RevSportz से कहा, 'कुछ मौकों पर मैं भी इसी स्थिति में था. बतौर खिलाड़ी आप कई तरह की इमोशन्स से गुजरते हैं. बिना मैच खेले, बाहर बैठकर खुद से प्रश्न करते रहना आसान नहीं होता. इसके दो कारण हैं. पहला ये कि भारतीय टीम में जगह मिलना हर किसी के लिए सौभाग्य की बात नहीं होती.'

Credit: Getty Images

शार्दुल कहते हैं, 'दूसरी बात यह है कि दुर्भाग्य से भारत में प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा है. केवल 11 खिलाड़ी ही टीम का हिस्सा बन पाते हैं. हमें यह समझने की जरूरत है कि पिच और मौसम की स्थिति के हिसाब से टीम मैनेजमेंट सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों को चुनती है.'

Credit: Getty Images