Date: 7.12.2022 By: Aajtak Sports

FIFA: इतने बड़े मैच में रोनाल्डो को बैंच पर क्यों बैठना पड़ा?

Photos: Getty Images

पुर्तगाल ने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में स्विट्ज़रलैंड को 6-1 से हरा दिया है. 

Photos: Getty Images

 पुर्तगाल ने तीसरी बार वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. 

Photos: Getty Images

हैरान करने वाली बात ये रही कि इस मैच में रोनाल्डो को नहीं खिलाया गया.

Photos: Getty Images

मैनेजर ने टीम के गेम प्लान के तहत रोनाल्डो को बाहर बैठाने का फैसला लिया था. 

Photos: Getty Images

रोनाल्डो की जगह खेलने वाले गोंकालो रामोस ने मैच में 3 गोल दागे. 

Photos: Getty Images

क्रिस्टियानो रोनाल्डो हालांकि मैच के 71वें मिनट में मैदान पर वापस आए.

Photos: Getty Images

क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल का मुकाबला मोरक्को से होना है.