अभिषेक-ऋतुराज क्यों हुए टीम इंंडिया से OUT? चीफ सेलेक्टर अगरकर ने बताई वजह

22 July 2024

Credit: BCCI/Getty.PTI

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. 

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं रोहित शर्मा वनडे सीरीज में कप्तानी का दायित्व निभाएंगे.

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने कुछ हैरान करने वाले फैसले लिए. अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को दोनों ही स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. इन दोनों खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था.

वहीं रिंकू सिंह और संजू सैमसन को वनडे टीम में नहीं चुना गया. जबकि रियान पराग को टी20 और वनडे दोनों ही टीमों में जगह मिली.

अब इसे लेकर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने चुप्पी तोड़ी है. अगरकर ने कहा कि 15 खिलाड़ियों में सभी फिट को करना मुश्किल है.

अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जिम्बाब्वे सीरीज में हमारे पास इनमें से कुछ खिलाड़ियों को मौका देने का मौका था, जो अच्छा रहा. इसलिए, अगर कल खेलने वाले खिलाड़ियों की फॉर्म खराब होती है या चोटिल होते हैं, तो हमारे पास पर्याप्त गहराई है.'

अगरकर ने कहा, 'रिंकू बिना किसी गलती के वर्ल्ड कप से बाहर हो गया, यह एक उदाहरण है. वर्ल्ड कप से पहले टी20 में उसका प्रदर्शन शानदार रहा. लेकिन कभी-कभी ऐसा ही होता है. दुर्भाग्य से हमारे लिए भी, सभी को 15 खिलाड़ियों में फिट करना मुश्किल है.'

श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.