19 Jan, 2023
By: Aajtak Sports
ये हैं वो स्टार खिलाड़ी, जिन्होंने शादी नहीं की, पर मां बनीं
Photo: Instagram
जापान की स्टार टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका मां बनने वाली है. ओसाका 4 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं.
Photo: Instagram
नंबर-1 रह चुकीं 25 साल की ओसाका ने शादी नहीं की. वह अमेरिकी रैपर कोराएडे को डेट कर रही हैं
Photo: Instagram
इससे पहले रूस की पूर्व स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा भी शादी से पहले प्रेग्नेंट हो चुकी हैं.
Photo: Instagram
शारापोवा ने ब्रिटिश बिजनेसमैन अलेक्जेंडर गिल्क्स से सगाई की, लेकिन दोनों की शादी नहीं हुई
Photo: Instagram
नॉर्वे की क्रॉस-कंट्री स्कीयर मैरिट ब्योर्गेन के दो बच्चे हैं. उन्होंने पार्टनर फ्रेड बोरे से अब तक शादी नहीं की है
Photo: Instagram
बेलारूस की टेनिस प्लेयर विक्टोरिया अजारेंका शादी से पहले 2016 में मां बनीं. वह पार्टनर से अलग भी हो गईं.
Photo: Instagram
अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियमस ने 23 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीते हैं. सितंबर 2017 में बेटी ओलंपिया को जन्म दिया.
Photo: Instagram
सेरेना ने उसी साल यानी नवंबर 2017 में अपने पार्टनर एलेक्सिस ओहानियन से शादी भी कर ली
Photo: Instagram
अमेरिकी हैमर थ्रोअर ग्वेन बेरी सिर्फ 15 साल की उम्र में मां बनी थीं. वो अभी 33 साल की हैं और अब तक शादी नहीं की.
ये भी देखें
ये 'बुजुर्ग' खिलाड़ी कर रहा क्रिकेट के मैदान में वापसी, IPL में किसी ने खरीदा तक नहीं
IPL में गरजा बल्ला, फिर भी हाथ लगेगी निराशा... इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में वापसी मुश्किल!
ऑपरेशन सिंदूर पर BJP ने PAK को याद दिलाया 2007 वर्ल्ड कप का बॉल आउट, VIDEO
कौन बनेगा टीम इंडिया का टेस्ट कैप्टन? अश्विन ने लिया ये नाम, कहा-2 साल तक बनाए रखें कप्तान