आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए टेंशन बढ़ चुकी है.
PIC: BCCIटीम के कप्तान श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के चलते आईपीएल का पहला हाफ मिस कर सकते हैं.
श्रेयस के बाहर रहने की स्थिति में केकेआर को अपने कप्तान की तलाश करनी होगी.
कोलकाता की टीम में कुछ ऐसे प्लेयर्स मौजूद हैं जो कप्तानी की रेस में शामिल बताए जा रहे हैं.
आंद्रे रसेल ने केकेआर के लिए अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. अनुभव को देखते हुए वह आदर्श कप्तान हो सकते हैं.
नीतीश राणा भी कप्तान बनने के दावेदारों में शामिल हैं. राणा को घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की कप्तानी का अनुभव है.
अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन भी कप्तानी की रेस में शामिल है. नरेन ने आईपीएल करियर में अबतक 152 विकेट लिए हैं.