14 Aug 2025
Photo: instagram/@leanderpaes
भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के पिता वेस पेस का 14 अगस्त (गुरुवार) को कोलकाता में निधन हो गया.
Photo: instagram/@leanderpaes
वेस पेस की उम्र 80 साल थी और वो लंबे समय से पार्किंसन बीमारी के गंभीर स्टेज से जूझ रहे थे.
Photo: instagram/@leanderpaes
वेस पेस उस भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे, जिसने साल 1972 में हुए म्यूनिख ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
Photo: NOC India
वेस पेस मिडफील्डर के तौर पर हॉकी खेलते थे. वेस पेस 1971 में बार्सिलोना में हुए वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय टीम का भी पार्ट रहे.
Photo: instagram/@leanderpaes
वेस पेस फुटबॉल, क्रिकेट और रग्बी समेत अन्य खेलों से भी जुड़े रहे. उन्होंने 1996 से 2002 के दौरान इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन के अध्यक्ष के तौर पर काम किया.
Photo: instagram/@leanderpaes
वेस पेस पेश से एक स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर थे. उन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC), बीसीसीआई और भारतीय डेविस कप टीम को मेडिकल कंसल्टेंट के रूप में सेवाएं दीं.
Photo: instagram/@leanderpaes
वेस पेस बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट का भी हिस्सा रहे. वेस पेस की शादी जेनिफर पेस से हुई, जो भारत की महिला बॉस्केटबॉल टीम की कप्तान रह चुकी हैं.
Photo: X/@Olympics
लिएंडर पेस ने भी अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए भारत के लिए टेनिस में कई उपलब्धियां हासिल कीं. वे भारत के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी हैं.
Photo: instagram/@leanderpaes
लिएंडर पेस ने कुल 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते, जिसमें 8 मेन्स डबल्स और 10 मिक्स्ड डबल्स खिताब शामिल रहे.
Photo: Getty Images
1996 के अटलांटा ओलंपिक में लिएंडर पेस ने टेनिस की मेन्स सिंगल्स स्पर्धा में ब्रॉन्ज जीता था.
Photo: Getty Images
लिएंडर पेस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले भारत के पहले एवं इकलौते टेनिस खिलाड़ी हैं.
Photo: Getty Images