कौन हैं 17 साल की उन्नति हुड्डा? जिन्होंने पीवी सिंधु को हराकर सबको चौंकाया

25 July 2025

Credit: Getty Images

बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा काफी सुर्खियों में है. उन्नति ने चाइना ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में भारत की ही पीवी सिंधु को हराया.

Credit: Getty Images

उन्नति हुड्डा ने दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु पर 21-16, 19-21, 21-13 से जीत हासिल की.

Credit: Getty Images

हालांकि 17 साल की उन्नति हुड्डा को क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची के हाथों 16-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा.

Credit: Getty Images

हरियाणा के रोहतक जिले के छोटे से गांव चमरिया में जन्मीं उन्नति ने 8 साल की उम्र से बैडमिंटन खेलना शुरू किया. उन्नति की रोल मॉडल पीवी सिंधु ही हैं और वो बचपन में टीवी पर उनके मैच देखा करती थीं.

Credit: Getty Images

उन्नति के पिता उपकार हुड्डा ने अपनी नौकरी छोड़ दी ताकि बेटी की बैडमिंटन जर्नी आगे बढ़ पाए. उन्नति अपने पिता की उम्मीदों पर खरी उतरीं और साल 2019 में अंडर-15 वर्ग में नेशनल चैम्पियन बनीं.

Credit: Getty Images

उन्नति की मेहनत रंग लाई, जब उन्होंने सिर्फ 14 साल की उम्र में ओडिशा ओपन 2022 जीता. इसके साथ ही उन्नति BWF सुपर 100 खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गईं.

Credit: Getty Images

उसी साल उन्नति बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप (अंडर-17) के फाइनल में पहुंचीं और रजत पदक जीता.

Credit: Getty Images

साल 2023 में भी उनकी लय जारी रही, जब उन्होंने अबू धाबी मास्टर्स और इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज में जीत हासिल की. इसके चलते उन्होंने टॉप-100 खिलाड़ियों में जगह बनाई.

Credit: Getty Images

इस साल की शुरुआत में वो ताइपे ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं. उन्नति तेजी से आगे बढ़ रही हैं और उनकी वर्ल्ड रैंकिंग अब 35 हो चुकी है.

Credit: Getty Images

पीवी सिंधु, साइना नेहवाल जैसे खिलाड़ी करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, ऐसे में उन्नति हुड्डा ने भारतीय बैडमिंटन को नई उम्मीद दी है.

Credit: Getty Images